Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 19:26
लंदन : आप अपने दफ्तर बैठ कर काम करते हैं और वहीं पर भोजन पानी सब लेते हैं ताकि कहीं जाना ने पड़े तो सावधान हो जाइए। आपकी यह आदत सेहत के लिए ठीक नहीं है और इससे खून का थक्का जमने का भी खतरा है। समाचार पत्र ‘द मिरर’ के अनुसार एक नए अध्ययन में कहा गया है कि जो लोग लगतार 10 घंटे तक काम करते हैं और इस दौरान कोई विराम नहीं लेते तो उनमें खून का थक्का जमने का खतरा दोगुना हो जाता है।
यह अध्ययन 21-30 साल आयुसीमा के लोगों पर किया गया। अध्ययन में शामिल 75 फीसदी लोगों ने माना कि वे काम के दौरान विराम नहीं लेते। काम के दौरान विराम नहीं लेने वाले ‘डीप वीनस थ्रोमबोसिस’ यानी खून का थक्का जमने की बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। यह थक्का नसों के भीतर बनता है और यह मुख्य रूप से यह पैर के निचले हिस्से में बनता है। अगर यह फेफड़े तक पहुंचा तो घातक हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 19:26