कैजुअल सेक्स से सर्वाइकल कैंसर - Zee News हिंदी

कैजुअल सेक्स से सर्वाइकल कैंसर

लंदन : कच्ची उम्र में युवा अकसर कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। हाल ही में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा संचालित अखबार की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ कि कुल छात्रों में आधे ने असुरक्षित यौन संबंध बनाया है। इससे आगे की उम्र में सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।

 

'द डेली मेल' के मुताबिक, कैम्ब्रिज विश्वविद्यायल के 309 छात्रों पर किए गए इस सर्वेक्षण में आधे ने यह स्वीकार किया कि वह असुरक्षित यौन संबंध बनाते हैं। जबकि समान संख्या के छात्रों का मानना था कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के साथ यौन संबंध स्थापित करने से गर्भधारण का खतरा नहीं होता है। वहीं 10 प्रतिशत का मानना था कि दो कंडोम के प्रयोग से यौन संचारित रोगों का खतरा कम हो जाता है।

 

उचित ज्ञान का अभाव होने के बावजूद 92 प्रतिशत छात्रों ने सर्वेक्षण से पूर्व किए गए सवालों में कहा था कि वह यौन स्वास्थ्य और गर्भ निरोधकों के प्रति काफी आश्वस्त हैं। विश्वविद्यालय के समाचार पत्र में प्रकाशित यह सर्वेक्षण पिछले एक दशक में यौन संचारित रोगों में होने वाली वृद्धि पर भी प्रकाश डालता है।

 

आगे यह भी बात समने आई कि जो महिला कम उम्र से हीं असुरक्षित संबंध बनाती हैं उनमें सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 6, 2011, 16:37

comments powered by Disqus