Last Updated: Friday, May 18, 2012, 08:04
लंदन : ज्यादा कैफीन सेहत के लिए खराब माना जाता है, लेकिन एक नए अध्ययन का दावा है कि कॉफी के नियमित सेवन से उम्र लंबी करने में मदद मिल सकती है। इस अध्ययन के तहत चार लाख से ज्यादा बूढ़ों की सेहत और कॉफी सेवन पर तकरीबन 14 साल तक नजर रखी गई। अध्ययन में पाया गया कि कॉफी पीने वालों की मौत की आशंका उनके मुकाबले कम थी जिन्होंने कॉफी सेवन बंद कर दिया।
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार अध्ययन में पाया गया कि चार से पांच कप रोजाना कॉफी पीने वाले पुरुषों और महिलाओं में दिल की बीमारियों, श्वसन रोग, हृदयाघात, डायबिटीज, चोट, दुर्घटना और इन्फेक्शन के चलते मौत का खतरा कम है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 18, 2012, 13:34