Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 18:50

वाशिंगटन: दांत के डॉक्टरों का दावा है कि अगर आपको खाने के तुरंत बाद ब्रश करने की आदत है तो यह आपके दांतों को बुरी तरह खराब कर सकता है ।
ऐसा कहा जाता है कि दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए लेकिन ज्यादातर लोग भोजन करने, नाश्ता करने या चीनी वाले पेय पीने के बाद ब्रश करते हैं ।
अमेरिका के ‘एकैडमी ऑफ जरनल डेंटिस्ट’ के अध्यक्ष डॉक्टर होवर्ड गैंबल का कहना है, ‘अनुसंधान से यह परिणाम निकला है कि खाने के तुरंत बाद, खास तौर से अम्लीय पदाथरें का सेवन करने के बाद, ब्रश करना आपके दांतों को फायदे के बजाय नुकसान पहुंचाता है ।’
डॉक्टर गैंबल ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि अम्लीय पेय पीने के बाद उसका अम्ल दांत के एनामेल के नीचे की परत डेंटिन को जलाने लगता है और ऐसे में ब्रश करने से यह प्रक्रिया और तेज हो जाती है । इसी कारण दांत खराब होते हैं । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 18:50