गर्भावस्था के दौरान तनाव से बिगड़ती है बच्चे की सेहत

गर्भावस्था के दौरान तनाव से बिगड़ती है बच्चे की सेहत

गर्भावस्था के दौरान तनाव से बिगड़ती है बच्चे की सेहतलंदन : चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि गर्भावस्था के दौरान तनाव और अवसाद अजन्मे बच्चे की सेहत को आने वाले कई सालों के लिए प्रभावित कर सकता है ।

किंग्स कालेज लंदन में इंस्टीट्यूट आफ साइक्रियाट्रि के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि परिवार में किसी के निधन या अलगाव की अवसादपूर्ण स्थिति में गर्भवती महिलाओं को मानसिक रूप से सहारा दिए जाने की जरूरत है ।

गर्भवती ब्रिटिश मांओं पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि गर्भावस्था के दौरान तनाव या अवसाद इस बात की आशंका बढ़ा देता है कि चार साल का हेाने तक बच्चे को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां शुरू हो सकती हैं । डेली मेल में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है ।

शोधकर्ता जैसमिन वाट्र्ज के हवाले से दैनिक ने लिखा है ,‘ गर्भावस्था के दौरान तनाव अजन्मे बच्चे में कुछ इस प्रकार के जैविकीय बदलाव लाता है जो बच्चे को बाद में बीमारियों के प्रति संवेदनशील बना देते हैं ।’

मनोचिकित्सक कारमाइन पेरियांते के हवाले से लिखा गया है , ‘ हम अक्सर शुरूआती वषरे की अवधारणा के बारे में बात करते हैं । और ये कहते हैं कि बच्चे की जिंदगी के शुरूआती दो साल बेहद महत्वपूर्ण होते हैं । यह सही है लेकिन इस समय अवधि को जन्म के छह महीने पहले से ही गिना जाना चाहिए।’’

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 14:52

comments powered by Disqus