गर्भावस्था में फ्लू बच्चे के लिए फायदेमंद

गर्भावस्था में फ्लू बच्चे के लिए फायदेमंद

मॉन्ट्रियल: गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को फ्लू का संक्रमण होने से प्रसव से पूर्व और बाद में उनके बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा भी हो सकती है।

इस सप्ताह अमेरिकन जर्नल ऑफ पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित एक नए अध्ययन में कनाडा के ओंटारियो प्रांत के आंकड़ों का उपयोग कर यह दावा किया गया है। ये आंकड़े वर्ष 2009.10 के दौरान फैली ‘स्वाइन फ्लू’ महामारी के दौरान गर्भवती हुई उन महिलाओं के स्वास्थ्य के तुलनात्मक अध्ययन पर आधारित हैं जिन्होंने एच1एन1 का टीका लिया था और जिन्होंने यह टीका नहीं लिया था।


इस अवधि में पूरी दुनिया में 14,000 से अधिक लोग स्वाइन फ्लू की वजह से मौत के शिकार हुए थे। अध्ययनकर्ता ने लिखा है ‘हमारे परिणाम बताते हैं कि एच1एन1 टीके की दूसरी या तीसरी तिमाही में टीकाकरण का संबंध महामारी के दौरान भ्रूण एवं नवजात शिशु के स्वास्थ्य के बारे में नतीजों में सुधार से था।’ बहरहाल, उन्होंने यह भी कहा है कि भविष्य में और अध्ययनों से इन नतीजों की पुष्टि करना जरूरी है।


इस महीने के शुरू में कनाडा के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया था कि स्वाइन फ्लू के टीके से कई तरह की एंटीबॉडी बनती हैं जो अत्यंत घातक समझे जाने वाले बर्ड फ्लू के एच5एन1 वायरस सहित अन्य प्रकार के फ्लू से बचाव करती हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 08:27

comments powered by Disqus