ग्रीनटी से बेहतर होती है आपकी मेमोरी

ग्रीनटी से बेहतर होती है आपकी मेमोरी

ग्रीनटी से बेहतर होती है आपकी मेमोरीबीजिंग : ग्रीन टी में पाए जाने वाले रसायन आपकी याद्दाश्त और सीखने के कौशल में इजाफा कर सकते हैं। एक नये अध्ययन में यह जानकारी दी गई है।

चीन में चोंगकिंग की थर्ड मिलिटरी मेडिकल यूनीवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि ग्रीन टी में पाए जाने वाले रसायन मस्तिष्क की कोशिकाओं को मजबूत कर याद्दाश्त और सीखने की क्षमता में इजाफा करते हैं।

वैज्ञानिको ने कहा कि लंबे समय से यह माना जाता है कि ग्रीन टी पीना याद्दाश्त को बेहतर बनाने के लिए मुफीद है।

प्रोफेसर युन बाई ने कहा, ‘‘ ग्रीन टी से दिल की बीमारियों को रोकने में मदद मिलती है। इस संबंध में काफी वैज्ञानिक विचार विमर्श हुआ है, लेकिन अब इस बात के संकेत मिले हैं कि ग्रीन टी में पाए जाने वाले रसायन मस्तिष्क की कोशिकाओं के कामकाज पर भी असर डाल सकते हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 17:38

comments powered by Disqus