Last Updated: Monday, March 19, 2012, 02:58
लंदन : हरी चाय का ओहदा लगातार बढता जा रहा है। एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि हरी चाय (ग्रीन टी) पीने से मुंह के कैंसर और सांस संबंधी परेशानियों से बचने में मदद मिलती है।
इजरायल प्रौद्योगिकी संस्थान के एक दल द्वारा किये गये अध्ययन में पाया गया कि चाय में पाया जाने वाला आक्सीकरण रोधी पालीफिनॉल मुंह में उन तत्वों को खत्म कर देता है जो दांतों और सांस संबंधी परेशानियों के अलावा मुंह के कैंसर तक के कारक बन सकते हैं।
‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, नये अध्ययन के निष्कर्ष सुपरफूड’ के रूप में हरी चाय का ओहदा और बढ़ा देंगे। पुराने समय में हुए अध्ययनों में संकेत मिले हैं कि हरी चाय कैंसर, दिल की बीमारी और यहां तक के अल्जाइमर जैसे रोगों से लड़ने में मददगार साबित हो सकती है।
पहले भी की सर्वे में यह बात सामने आई है कि ग्रीन टी दिलोदिमाग को चुस्त-दुरुस्त रखती है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 08:31