Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 18:32

लंदनः बिट्रेन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मधुमेह से बचने के लिए लोगों को रोजाना कम से कम चार कप चाय पीनी चाहिए ।
अध्ययन के लिए वैज्ञानिकों ने यूरोप में टाइप-2 से पीड़ित 12000 से अधिक चाय की आदत वाले लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठी की। वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में पाया कि रोजाना चार कप चाय पीने वालों में मधुमेह का जोखिम 20 प्रतिशत कम था।
अध्ययन में पाया गया कि अधिक चाय पीने वालों में जोखिम काफी कम था जबकि एक से तीन कप चाय पीने वालों में यह जोखिम अधिक था । शोधकर्ताओं ने हालांकि, आगाह किया कि दूध और चीनी मिली चाय का अधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए खराब है ।
अध्ययन करने वाले जर्मनी के हेनरिख विश्वविद्यालय के क्रिश्चियन हर्डर ने बताया, मोटापा टाइप-2 मधुमेह का एक बड़ा कारण है लेकिन खानपान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसमें चाय भी शामिल है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 18:32