‘चेस्ट पेन हेल्पलाइन’ दिल का रखे ख्याल - Zee News हिंदी

‘चेस्ट पेन हेल्पलाइन’ दिल का रखे ख्याल

नई दिल्ली : विश्व हृदय दिवस पर नेशनल मेडिकल फोरम व कार्डियोलॉजिस्ट एसोसिएशन ने राजधानी में गुरुवार को ‘चेस्ट पेन हेल्पलाइन’ की शुरूआत की जिस पर हृदय में दर्द की शिकायत देने वाले लोगों को तत्काल इलाज के संबंध में जानकारी दी जाएगी.

फोरम की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अशोक वालिया ने हेल्पलाइन का उद्घाटन किया, जिसका नंबर 011-23282328 है और यह 24 घंटे कार्यरत रहने वाली निशुल्क सेवा है. फोरम के अध्यक्ष डॉ प्रेम अग्रवाल के अनुसार दिल के दौरे का पहला घंटा मरीज के लिए बहुत कीमती होता है और यदि उस वक्त में रोगी को क्लॉट बस्टर इंजेक्शन लग जाए तो खतरा टल सकता है.

विज्ञप्ति के अनुसार, किसी दिल्लीवासी को यदि हृदय में दर्द की शिकायत होती है तो वह ‘चेस्ट पेन हेल्पलाइन’ पर फोन कर सकता है और इस संबंध में जानकारी मसलन उसके पास मौजूद सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल की जानकारी ले सकता है. हेल्पलाइन की टीम रोगी के बारे में जानकारी अस्पताल में भी देगी ताकि उसके उपचार की तैयारी वहां पहले से की जा सके. (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 29, 2011, 22:56

comments powered by Disqus