Last Updated: Wednesday, August 31, 2011, 07:05
लंदन. कुछ मीठा खाने के नाम पर आप जमकर चॉकलेट खाइये. अब जब चॉकलेट खाएं तो सेहत को लेकर ज्यादा परेशान न हों क्योंकि एक नये अध्ययन से पता चला है कि चॉकलेट वास्तव में स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है.
कैंब्रिज विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि नियमित तौर पर चॉकलेट खाने से दिल के रोग होने का खतरा लगभग एक तिहाई तक कम हो जाता है.
अखबार डेली मेल की मानें तो इसमें बताया गया है कि अध्ययन से पहले किए गए अध्ययनों में ठोस आधार मिला है जिसमें चॉकलेट खाने और दिल के रोगों के बीच सकरात्मक संबंध की संभावना जताई गई थी.
कैंब्रिज के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के लिए पहले के सात अध्ययनों के नतीजों की पड़ताल की जिसमें 1,00,000 से ज्यादा लोगों के मामले शामिल थे. उन्होंने पाया कि चॉकलेट खाने वालों में दिल के रोगों की 37 फीसदी कमी आयी है.
पहले के खोज में कहा गया था कि चॉकलेट खाने से दिल के रोग में कोई खास फर्क नहीं देखा गया है और यह स्पष्ट नहीं था कि इसका कोई प्रभाव भी होता है.
First Published: Wednesday, August 31, 2011, 12:37