जल्द पता लगेगा अलजाइमर का - Zee News हिंदी

जल्द पता लगेगा अलजाइमर का

दिल्ली : अलजाइमर बीमारी के क्षेत्र में वैज्ञानिकों ने एक तरीका निकाला है जिसके तहत दुर्बलता की स्थिति का न केवल जल्द पता लगा लिया जाएगा बल्कि इससे प्रभावित लोगों की जिंदगी में भी काफी सुधार हो सकेगा।

 

अलजाइमर बीमारी का जल्द पता चलने से इसका इलाज हो सकेगा और इसके बढ़ने की प्रक्रिया धीमी रहेगी। मस्तिष्क की इस बीमारी से स्मृति विलोप हो जाता है। एम्स के साथ सहयोग से नेशनल ब्रेन रिसर्च सेंटर में अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. प्रवात के मंडल ने मैग्नेटिक रिसोनेंस इमेजिंग, एमआरआई तकनीक का प्रयोग किया जो दिमाग के एक महत्वपूर्ण तत्व ग्लूटाथियोन, जीएसएच का पता लगा सकता है जिससे संकेत मिल सकता है कि किसी व्यक्ति को बीमारी का खतरा है या नहीं । इससे दिमाग में जीएसएच स्तर को रोककर इसका जल्द इलाज संभव है।

 

डॉ. मंडल ने कहा, ‘अध्ययन से पता चलता है कि मस्तिष्क कोशिका सुरक्षा गार्ड की तरह काम करने वाला ग्लूटाथियोन अलजाइमर के रोगियों में काफी कम होता है। यही नहीं जिन लोगों का अलजाइमर की बीमारी का इलाज चल रहा है, उन्हें भी इससे लाभ मिलेगा।’ अलजाइमर बीमारी से लाखों लोग पीड़ित हैं और खासकर वैसे लोग पीड़ित हैं जिनकी उम्र 55 वर्ष से ज्यादा है।

 

अलजाइमर बीमारी का लक्षण धीरे-धीरे पता चलता है और फिर स्थिति खराब होती चली जाती है जिससे हल्का स्मृति विलोप से लेकर मस्तिष्क दुर्बलता तक आ जाती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 12, 2011, 09:02

comments powered by Disqus