जायडस और IDRI मिलकर बनाएंगे कालाजार टीका

जायडस और IDRI मिलकर बनाएंगे कालाजार टीका

नई दिल्ली : कैडिला हेल्थकेयर ने कहा कि जायडस और अमेरिकी कंपनी इंफेक्शन डिजीज रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईडीआरआई) घातक परजीवी रोग कालाजार का टीका विकसित करने के लिए एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

कैडिला हेल्थकेयर ने बंबई शेयर बाजार का भेजी सूचना में कहा है कि जायडस और आईडीआरआई भारत में आईडीआरआई द्वारा खोजे गए कालाजार के वैक्सीन तत्व के विकास क्लीनिकल विकास कार्य, परीक्षण और मार्केटिंग में अपास में सहयोग करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 25, 2013, 16:56

comments powered by Disqus