Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 17:09

टोरंटो : वैज्ञानिकों ने मस्तिष्क में उस प्रणाली की पहचान करने का दावा किया है जो जी मिचलाने की भावना पैदा करती है। इससे कैंसर के मरीजों को कीमोथरेपी के कारण होने वाली उल्टियों और जी मिचलाने की समस्या के उपचार में मदद मिल सकती है।
यूनिवर्सिटी आफ टोरंटो और यूनिवर्सिटी आफ गएल्फ के शोधकर्ताओं ने चूहों पर किए गए अध्ययनों में पाया है कि मस्तिष्क में विसरल इनसुलर कोर्टेक्स में सेरोटोनिन का रिसाव जी मिचलाने की भावना को पैदा करने के लिए जिम्मेदार हो सकता है।
इनसुलर कोर्टेक्स मस्तिष्क में स्वाद को नियंत्रित करता है। यह शोध रिपोर्ट जर्नल आफ न्यूरोसाइंस में प्रकाशित हुई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 7, 2012, 17:09