Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 11:10
लंदन : टमाटर देखने में जितना चमकदार होता है, उससे आप उतनी ही सुंदर त्वचा भी पा सकते हैं। साथ ही साथ यह आपके चेहरे की झुर्रियां भी कम करता है।
ऐसे तो टमाटर खान-पान का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब एक अध्ययन में पता चला है कि टमाटर से खाने का स्वाद तो बढ़ता ही है साथ ही यह स्कीन के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि टमाटर में लिकोपेन तत्व पाया जाता है जो कि स्कीन के लिए एंटी एजिंग के रूप में भी काम करता है। टमाटर में मौजूद 16 मिलीग्राम लिकोपेन त्वचा को साफ करता है। सौंदर्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर चेहरे को निखारना है तो टमाटर में शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। इसे रोजाना और लगातार लगाने से फर्क नजर आने लगेगा और आपकी त्वचा जवां दिखेगी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 17:45