Last Updated: Monday, May 7, 2012, 02:50
लंदन: जिन पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन का स्तर कम रहता है, उन्हें मधुमेह होने का खतरा अधिक है। यह बात एक नए अध्ययन में कही गई। एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के इस परिणाम से यह भी समझने में मदद मिलती है कि आखिर क्यों उम्र बढ़ने के साथ मधुमेह का जोखिम बढ़ जाता है। क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन का स्तर घटता जाता है।
विश्वविद्यालय के बयान के मुताबिक एडिनबर्ग के अंत:स्राविका इकाई के केरी मैकइंस ने कहा कि इस अध्ययन से पता चलता है कि टेस्टोस्टेरॉन के कम स्तर से मधुमेह का जोखिम रहता है, चाहे पुरुष का वजन कुछ भी क्यों न हो।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 08:20