डायबिटीज में कम वजन है जानलेवा

डायबिटीज में कम वजन है जानलेवा

डायबिटीज में कम वजन है जानलेवावाशिंगटन : एक शोध के अनुसार मधुमेह में अधिक वजन के मरीजों की तुलना में कम अथवा सामान्य वजन के मरीजों में मृत्युदर ऊंची रहती है।

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के अध्ययन में पाया गया कि सामान्य या कम वजन वाले मधुमेह रोगियों में मोटे मरीजों की तुलना में मृत्युदर एवं संख्या दोनों अधिक रहती है।

मधुमेह की टाइप-2 से ग्रसित कम वजन के वयस्कों को इस अध्ययन में शामिल किया गया क्योंकि सामान्य तौर पर मधुमेह अधिक वजन के लोगों में पाया जाता है। अध्ययन में सामान्य वजन के 10 फीसदी मरीज मधुमेह के शिकार हुए थे।

विश्वविद्यालय ने बताया कि आमतौर पर मोटा होना मधुमेह का आमंत्रण माना जाता है लेकिन पारिवारिक इतिहास, नस्ल एवं उम्र भी इस बीमारी में अहम भूमिका निभाती है।

अध्ययन दल के नेतृत्वकर्ता एवं विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर मर्सीडीज केरेंथन ने कहा, निष्कर्ष से यह साबित होता है कि जनसंख्या के एक विशिष्ट हिस्से के सामने मधुमेह एवं इससे मृत्यु का ज्यादा खतरा है। सम्भावना यह भी है कि इसमें प्रत्येक व्यक्ति का आनुवांशिक इतिहास भी एक कारक हो सकता है।

उन्होंने कहा, कई बार चिकित्सक यह आशा हीं नहीं करते हैं कि सामान्य वजन के लोगों में मधुमेह हो सकता है लेकिन यह सम्भव है और इनमें मृत्यु की सम्भावना भी अधिक है।

इस अध्ययन में 2625 अमेरिकी महिला-पुरुषों को शामिल किया गया और इन सभी की उम्र 40 वर्ष से अधिक थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 17:57

comments powered by Disqus