Last Updated: Friday, February 8, 2013, 08:33

वाशिंगटन : मछली के तेल में पाया जाने वाला ओमेगा-3 अम्ल डायलिसिस मरीजों को धड़कन रुकने से होने वाली मौत से बचा सकता है। इंडियाना यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में मेडिसिन के सहायक प्रोफेसर तथा शोध के सहलेखक एलन. एन. फ्रीडमैन ने कहा कि हमने अपने अध्ययन में देखा कि हाल में हीमोडायलिसिस शुरू करने वाले मरीजों के रक्त में ओमेगा-3 अम्ल का उच्च स्तर उनके इलाज के पहले वर्ष के दौरान दिल की धड़कन रुकने के कारण होने वाली मौत की सम्भावना को कम करता है।
फ्रीडमैन ने कहा कि डायलिसिस पर चलने वाले रोगियों में हृदयाघात से अचानक होने वाली मृत्यु के खतरे को कम करने के लिए औषधि विकास की दिशा में यह हमारा पहला कदम है।
इंडियाना विश्वविद्यालय के अनुसार यह अध्ययन हीमोडायलिसिस के पहले वर्ष में चल रहे 400 मरीजों पर किया गया, जिनमें से 100 की मृत्यु हो गई, जबकि 300 सुरक्षित रहे। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 08:33