डार्क चाकलेट से रक्तचाप रहता है संतुलित - Zee News हिंदी

डार्क चाकलेट से रक्तचाप रहता है संतुलित

वाशिंगटन: डॉर्क चॉकलेट और रेड वाइन का मेल दिल को भीतर तक सुकून पहुंचाने के साथ ही प्यार-लगाव की नई ताजगी पैदा करता है। एक शोध में यह दावा किया गया है।

 

शोधकर्ताओं का कहना है कि रेड वाइन और डार्क चॉकलेट में ऐसे तत्व होते हैं, जिनसे रक्तचाप को संतुलित रखा जा सकता है। रेड वाइन को कोलेस्ट्रॉल का स्तर अच्छा रखता है।

 

गोटेलेब मेमोरियल हॉस्पिटल की सुसन ओफ्रिया ने कहा, ‘रेड वाइन और डार्क चॉकलेट में ऐसे सकारात्मक तत्व होते हैं, जो आपके दिल के लिए बहुत अच्छे होते हैं।’ शोधकर्ताओं ने सिफारिश की है कि दिल को महफूज रखने के कुछ सुझाव भी दिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 16, 2012, 06:41

comments powered by Disqus