तनाव से समय पूर्व प्रसव का खतरा - Zee News हिंदी

तनाव से समय पूर्व प्रसव का खतरा

लंदन : अगर आप मां बनने वाली हैं तो तनाव को स्वयं से कोसो दूर रखें क्योंकि इसके कारण आपका बच्चा समय से पहले पैदा हो सकता है, सिर्फ इतना ही नहीं अगर आपके गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का हुआ तो उसके जन्म से पहले ही उसकी मृत्यु की आशंका काफी बढ़ जाती हैं।

 

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि तनाव के कारण गर्भावस्था का समय कम हो जाता है जिसके कारण समय से पूर्व प्रसव होने और गर्भ में लड़का होने पर गर्भापात या जन्म के समय उसके मृत पैदा होने की आशंका कहीं अधिक हो सकती है ।

 

डेली मेल की खबर के मुताबिक, ऐसा पहली बार हुआ है जब तनाव को लिंगानुपात से जोड़ कर देखा जा रहा है। लिंगानुपात में असंतुलन का सामान्य तौर पर अर्थ होता है कि महिलाओं की तुलना में पुरूषों की संख्या ज्यादा होना।

 

अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि सामान्य तौर पर तनाव का असर दो से तीन महीने के गर्भ पर पड़ता है लेकिन गर्भ में लड़का होने की स्थिति में उसपर प्रतिकूल प्रभाव जल्दी पड़ना शुरू हो जाता है। उन्होंने पाया कि सामान्य तौर पर छह प्रतिशत महिलाएं समय पूर्व बच्चे को जन्म देती हैं लेकिन तनाव की स्थिति में इनती संख्या बढ़ कर नौ प्रतिशत हो जाती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 11, 2011, 16:53

comments powered by Disqus