Last Updated: Thursday, October 6, 2011, 13:59
न्यूयॉर्क : एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की जान लेने वाला पैन्क्रियाटिक कैंसर सबसे तेजी से फैलने वाले कैंसरों में से एक है.
विशेषज्ञों का कहना है कि कैंसर की यह किस्म काफी आक्रामक और तेजी से बढ़ने वाली किस्म है जो निदान के पांच साल के दौरान अपने शिकार की जान ले लेती है.
आमतौर पर ट्यूमर पैन्क्रियास के शीर्ष पर होते हैं. यह अंग भोजन को विखंडित करता है ताकि इसे शरीर द्वारा अवशोषित किया जा सके जहां वे पित्त नली को रोक सकते हैं और पीलिया पैदा कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के न्यूसाउथ वेल्स चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में भारतीय मूल के प्रो. मिनोती आप्टे ने कहा कि पश्चिमी दुनिया में कैंसर के कारण होने वाली मृत्यु के मामलों में पैन्क्रियाटिक कैंसर चौथा प्रमुख कारण है.
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 6, 2011, 19:30