थायराइड कैंसर: इलाज में देरी जानलेवा

थायराइड कैंसर: इलाज में देरी जानलेवा

थायराइड कैंसर: इलाज में देरी जानलेवा  नई दिल्ली : थायराइड कैंसर से पीड़ित लोगों को इस रोग के बारे में जागरुकता की कमी और पहचान में देरी महंगी साबित हो सकती है और समय पर बीमारी का पता चलने पर इसका इलाज संभव है।

स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों के अनुसार भारत में अब तक करीब 4.2 करोड़ लोग थायराइड कैंसर का असर झेल चुके हैं। डॉक्टरों के अनुसार थायराइड कैंसर सबसे घातक बीमारियों में से एक है लेकिन कैंसर के अन्य प्रकारों में सबसे साध्य है।
एम्स के न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. सीएस बल ने कहा, ‘आधिकारिक आंकड़ों के भारत में थायराइड कैंसर के रोगियों की संख्या अमेरिका में इस बीमारी के 48 हजार रोगियों के दसवें हिस्से के बराबर है। अत: हम आधिकारिक तौर पर भारत में थायराइड कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या 5 से 6 हजार रख सकते हैं।’

बल ने इस ओर भी इशारा किया कि यह डाटा सामान्य रूप से सरकारी अस्पतालों द्वारा उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे रोगियों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है जिससे प्रति 10 हजार भारतीयों में एक या दो मामले होने का संकेत मिलता है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 27, 2012, 13:27

comments powered by Disqus