Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 08:10

वाशिंगटन: जापान में दमा के इलाज में काम आने वाली दवा एमलेक्सानॉक्स का प्रयोग चूहों पर किए जाने से पता चला कि यह दवा मोटापे, मधुमेह और फैटी लीवर की समस्या खत्म करती है। यह बात अमेरिकी शोधार्थियों के एक शोध में सामने आई।
मिशिगन विश्वविद्यालय के लाइफ साइंस इंस्टीट्यूट (एलएसआई) के निदेशक और शोधार्थी एलान साल्टिएल ने कहा, "कुछ लोगों में भोजन कम करने से भी वजन नहीं घटता है। इसका कारण यह है कि उनका शरीर भोजन की कम खुराक से प्राप्त कैलोरी को भी समायोजित कर लेता है और उपापचय प्रक्रिया को भी धीमा कर देता है। इस तरह मोटापे पर कोई असर नहीं पड़ता।"
साल्टिएल ने कहा, "ऐसा लगता है कि एमलेक्सानॉक्स चूहों में अधिक कैलोरी के प्रति उपापचय प्रक्रिया को बदल देता है।"
एमलेक्सानोक्स के अलग-अलग फार्मूलों की सिफारिश जापान में दमा के इलाज में और अमेरिका में नासूर के इलाज में की जाती है।
साल्टिएल ने कहा, "ऐसा लगता है कि एमलेक्सानॉक्स चूहों में आईकेकेई और टीबीके1 जीनों को बाधित करता है।"
अध्ययन में पाया गया कि इस दवा के इस्तेमाल से चूहों में मोटापा कम हुआ और मधुमेह और फैटी लीवर जैसी उपापचय से संबंधित समस्या भी दूर हो गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 08:10