दवाओं से भी नहीं मिटती जननांगों की खुजली - Zee News हिंदी

दवाओं से भी नहीं मिटती जननांगों की खुजली

लंदन: पहली बार वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि एंटी वायरल थेरेपी लेने के दौरान भी जननांग में होने वाली खुजली का संक्रमण पुन: सक्रिय हो सकता है। अब वैज्ञानिकों के सामने हर पांच में से एक व्यक्ति को होने वाली इस बीमारी के उपचार का नया उपचार ढूंढने की चुनौती है।

 

वाशिंगटन यूनिविर्सिटी के सीटल स्थित वायरोलोजी शोध संस्थान की एक टीम ने ऐसे 113 मरीजों पर तीन परीक्षण किए, जो जननांग की खुजली से पीड़ित थे और उन्होंने इसके उपचार के लिए एंटी वायरल थेरेपी का सहारा लिया था।

 

स्वास्थ्य संबंधी शोध पर बहुचर्चित पत्रिका लांसेट में प्रकाशित इस शोध के निष्कर्ष में कहा गया है कि खुजली का वायरस एंटी वायरस थेरेपी के दौरान भी दोबारा सक्रिय हो सकता है। इस संक्रमण से प्रभावित लोगों ने जब दवायें लीं तो उनमें इसका लक्षण रहित संक्रमण पैदा हो गया।

 

इस शोध दल का नेतृत्व करने वाले डॉ. क्रिसटीन जॉन्सटन ने कहा, ‘इसके इलाज के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली दवा वैलासिक्लोविर के कारण संक्रमण के विषाणु की सक्रियता में इजाफा हो जाता है। इससे यह साफ है कि एंटी वायरल दवाओं से भी यह संक्रमण खत्म नहीं होता।’

 

उन्होंने बताया कि इससे पैदा हुआ एच एस वी-2 वायरस तंत्रिका प्रणाली में जगह बना लेता है और बार बार सक्रिय होता रहता है। इसके कारण मुंह, अधर, और अन्य हिस्सों पर छालों और दाद की परत जमा हो जाती है।

 

इस प्रक्रिया में यह तंत्रिका प्रणाली के जरिये त्वचा तक पहुंचता है और पुन:सक्रिय हो जाता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि इस प्रक्रिया को शैडिंग कहा जाता है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 16:05

comments powered by Disqus