Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 15:45
वाशिंगटन : शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि वर्ष में एक बार से अधिक बार दांत का एक्सरे कराने वाले लोगों में सामान्य तरह के मस्तिष्क ट्यूमर होने का खतरा दोगुना हो जाता है।
सर्वेक्षण में सुझाव दिया गया है कि दांत का एक्सरे जितना संभव हो उतना कम कराने का प्रयास करना चाहिए।
अमेरिका के येल यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं की ओर से कराये गए इस सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी कि एक वर्ष में एक से अधिक बार दांत का एक्सरे कराने वाले लोगों में उन लोगों की तुलना में मस्तिष्क में कैंसर रहित आम ट्यूमर मेनिनजियोमा होने का खतरा 1.4 से 1.9 गुणा अधिक है जो इससे पीड़ित नहीं हैं।
अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों ने यह जानकारी दी कि वे दांतों का एक्सरे तब से करा रहे हैं जब उनकी आयु 10 वर्ष से कम थी, उनमें मेनिनजियोमा होने का खतरा 4.9 गुणा अधिक है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 11, 2012, 00:26