Last Updated: Monday, September 26, 2011, 10:14
एजेंसी. अक्सर यही माना जाता है कि महिलाएं किसी भी रिश्ते को लेकर ज्यादा गंभीर होती हैं. आगे चलकर महिला ही परिवार की धुरी बनती हैं. मगर एक सर्वे की मानें तो महिलाओं के मुकाबले पुरूष अपने रिश्ते और जीवनसाथी के मायने में ज्यादा खुश रहते हैं.
पुरुषों को अपने साथी का आलिंगन और गले मिलना सुकून देता है. वहीं महिलाओं को अपने पति का प्यार खुश रखता है. इस अध्ययन में 40 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के लोग से सवाल पूछे गए. इसके लिए अमिरका, ब्राजील, जर्मनी, जापान और स्पेन के 1,000 से ज्यादा लोगों पर अध्ययन किया गया.
अध्ययन के जरिए शोधकर्ताओं ने जानने की कोशिश की है कि लम्बे समय तक चलने वाले रिश्तों में आखिर क्या बात है, जिसके कारण लोग इतने समय तक साथ रहने के बाद भी एक दूसरे से उबते नहीं और खुश रहते हैं. ज्यादातर पुरूषों और महिलाओं ने इस बात को स्वीकारा कि जितने लम्बे समय से वे एक-दूसरे के साथ रहते हैं, उतने ही ज्यादा खुश हैं.
इस मामले में महिलाओं की तुलना में पुरुषों का आंकड़ा अधिक था और उन्होंने माना कि अधिक समय तक चलने वाले रिश्तों से वो ज्यादा खुश रहते हैं.
First Published: Monday, September 26, 2011, 15:44