Last Updated: Wednesday, November 23, 2011, 12:10

लंदन : देख पाने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। बायोनिक आंख से जुड़े सीमित परीक्षणों में डॉक्टरों को ऐसे चौंकाने वाले परिणाम मिले हैं जिनसे अंधेपन को दूर किया जा सकता।
एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक अध्ययन में बताया गया है कि देख पाने की उम्मीद छोड़ चुके लोग प्रत्यारोपित किए जा सकने वाले छोटे माइक्रोचिप के जरिए घड़ी में समय देखने के साथ ही रोजमर्रा की वस्तुओं की पहचान कर सकते हैं। इस पतले उपकरण को ऑक्सफोर्ड और लंदन में पहली बार प्रत्यारोपित किया जाना है। डॉक्टर कुछ सप्ताहों में इससे सम्बंधित सर्जरी करेंगे।
यदि यूरोप में इस तरह की शल्यक्रिया से अंधेपन का सामना कर रहे लोगों को मदद मिलती है तो यह माइक्रोचिप वर्ष 2013 तक उपलब्ध हो सकेगी। इस माइक्रोचिप को जर्मनी की कम्पनी 'रेटिना इम्प्लांट' ने विकसित किया है।
इससे आनुवांशिक रोग 'रेटिनाइटिस पिगमेंटोस' से पीड़ित अधिकतर अधेड़ उम्र के मरीजों का इलाज किया जाएगा। इस रोग के कारण रोशनी खो चुके लोगों की आंखों के पीछे 1,500 हल्के सेंसर वाले माइक्रोचिप को लगाया जाएगा।
सेंसर प्रकाश को इलेक्ट्रिकल संकेतों में बदलने का काम करेगा। संकेतों को दृष्टि सम्बंधित तंत्रिका में पहुंचाने के लिए यह रेटिना के तंत्रिका को उत्तेजित करेगा जिससे मस्तिष्क में अंतराल बढ़ जाएगा और छवि निर्मित करने में मदद मिलेगी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 23, 2011, 17:40