Last Updated: Saturday, January 28, 2012, 03:50
लंदन : बाल्यावस्था में ही स्वलीनता (ऑटिज्म) का पता लगाने के परीक्षण के प्रयास में जुटे वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि छह माह तक के शिशु में भी उसकी मस्तिष्क गतिविधि मापकर इस रोग के संकेत की पहचान की जा सकती है।
लंदन विश्वविद्यालय के बिरबेक कॉलेज के प्रो मार्क जॉनसन की अगुवाई वाले एक दल ने कहा है कि इस उपलब्धि से एक ऐसा मार्ग ढू़ढ़ा जा सकता है जिससे बच्चे के मस्तिष्क को इस स्थिति से उत्पन्न होने वाली समस्या से निबटने के लिए तैयार किया जा सके।
वैज्ञानिकों ने कहा कि इससे अभिभावकों को अपने बच्चे की परवरिश के तौर तरीके में बदलाव लाने के लिए कहा जा सकता है।
डेली मेल की खबर के मुताबिक अपने अनुसंधान के दौरान वैज्ञानिकों ने छह से 10 माह के उन 54 शिशुओं का अध्ययन किया जिनके बड़े भाई या बहन में यह रोग था। इसी के साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों ने 50 ऐसे शिशुओं का भी अध्ययन किया जिनके बड़े भाई या बहन में यह रोग नहीं था।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 28, 2012, 09:20