Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 03:47
वाशिंगटन : मनपसंद नौकरी नहीं मिलने और सिर दर्द होने के बीच तो रिश्ता पहले से ही था लेकिन नए शोध का कहना है कि यह गंभीर कमर दर्द का भी कारण बन सकता है। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं का तो कहना है कि अरूचिकर नौकरी छोड़ देने वालों में लगातार कमर दर्द जैसे गंभीर रोग से बचने की संभावना ज्यादा होती है।
अध्ययन से पता चला कि कैरियर और समाजिक जीवन में बुरी तरह से प्रभावित होने वाले एक तिहाई ऐसे लोग जिनमें बहुत ज्यादा कमर दर्द की शिकायत नहीं होती, उनमें भी बाद में भयंकर दर्द की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
टीम की अगुवाई करने वाले प्रोफेसर मकरुस मेल्लो कहते हैं, हर किसी को कभी-कभार कमर दर्द, गर्दन के दर्द का सामना करना पड़ता है लेकिन ऐसे लोग जिन्हें सप्ताह में एक आध बार दर्द की शिकायत होती है यह सामाजिक-आर्थिक और निजी वजहों से होती है। जो लोग अपनी स्थितियों को लेकर परेशान, असहाय महसूस करते हैं उनमें इसकी आशंका ज्यादा रहती है।
बहरहाल, कार्यस्थल का माहौल अगर खुशनुमा हो और सोच आपकी सकारात्मक हो तो कमर दर्द से छुटकारे में मदद मिलती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 09:17