Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 02:51
कोलकाता : कोलकाता और लंदन के डाक्टरों के एक दल ने पार्किंसन बीमारी से जूझ रहे लोगों का देश में पहली बार सफलतापूर्वक लीशन सर्जरी करने का दावा किया। लंदन के डॉ. टीपू अजीज और दीपांकर नंदी तथा शहर के डॉ. सुनंदन बसु और डॉ. एल एन त्रिपाठी ने गत सप्ताह एक निजी अस्पताल में दो मरीजों की सर्जरी के बाद ये बातें कही।
बसु ने कहा, ‘यह भारत में पहली बार है कि हमने मरीजों की लीशन सर्जरी सफलतापूर्वक की। इससे पहले मरीजों को इस तरह के ऑपरेशन के लिए बाहर जाना पड़ता था।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 17, 2012, 09:21