Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 03:40
वाशिंगटन: एक नये अध्ययन में सामने आया है कि कोलेस्ट्रोल कम करने वाली दवा स्टेटिन पार्किंसन बीमारी को खत्म करने में मददगसर साबित हो सकती है।
अध्ययन में एक लाख 30 हजार लोगों पर शोध किया गया और पाया गया कि जो लोग स्टेटिन का सेवन करते हैं उन्हें पार्किंसन बीमारी होने का खतरा 26 प्रतिशत कम हो जाता है। 60 साल से कम उम्र वाले लोगों के लिये यह खतरा और भी कम होता है। इस दवाई का सेवन करने से पार्किंसन का खतरा 69 प्रतिशत तक कम हो जाता है।
इस शोध को ‘जर्नल आर्काइव्स ऑफ न्यूरोलॉजी’ में प्रकाशित किया गया है। इस अध्ययन में धूम्रपान और कुछ अन्य पहलुओं को भी शामिल किया गया है जिनसे इस बीमारी का खतरा बढ़ता है। 2005 में भी एक अध्ययन में यह पाया गया था कि इस दवा से पार्किंसन के उपचार में भी मदद मिलती है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 09:11