Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 12:34

लंदन : ओजोन एक बेहद क्रियाशील गैस है जो इंसान के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी भी हो सकता है और नुकसानदेह भी लेकिन इस गैस का एक इंजेक्शन आपकी पीठ के दर्द को मिनटों में छूमंतर कर देगा।
जर्मनी के फ्रैंकफर्ट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पाया कि ओजोन का इंजेक्शन लगाए जाने के बाद करीब दो तिहाई रोगियों ने कहा कि उन्हें डिस्क समस्याओं के दर्द से राहत मिली। धरती की सतह से छह से तीस मील की उंचाईं पर ओजोन की परत हमें सूर्य के घातक पराबैंगनी किरणों से बचाती हैं।
‘डेली मेल’ के मुताबिक, हालांकि धरती की सतह पर यह एक खतरनाक वायु प्रदूषक हो सकता है जो फेफड़े को नुकसान पहुंचा सकता है। इस ताजातरीन अध्ययन में जर्मन टीम ने 327 रोगियों का ओजोन से इलाज किया जिनके निदान के लिए कोई अन्य बेहतर तकनीक मौजूद नहीं थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 18:04