पीठ दर्द से मिलेगी मुक्ति - Zee News हिंदी

पीठ दर्द से मिलेगी मुक्ति

 

लंदन : पीठ दर्द से परेशान लोगों के लिए अब एक राहत भरी खबर है. ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने एक ऐसे जीन का पता लगाया है जो बैक पेन के लिए जिम्मेदार है.

जर्नल साइंस में छपी खबर के अनुसार कैंब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने चूहे की दर्द संवेदी नसों से एचसीएन-2 नाम के जीन को हटा दिया. इसके बाद उन्होंने पाया कि चूहे को सभी तरह के दर्द से निजात मिल गई.

शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि अब बैक पेन से इलाज के लिए ऐसी दवा बनाई जा सकेगी, जिससे लोगों के पीठ दर्द की समस्या का हल निकल पाएगा. ये दवा एचसीएन-2 जीन द्वारा बनाए जाने वाले प्रोटीन का निर्माण रोक देगी. यही प्रोटीन इस तरह के दर्द के लिए जिम्मेदार होता है. वैज्ञानिकों के इस शोध ने उन तमाम लोगों के लिए एक उम्मीद जगाई जो बैक पेन से काफी परेशान हैं और इससे निजात पाने के क्रम में उक्त खोज निश्चत ही कारगर साबित होगी.

 

First Published: Thursday, September 15, 2011, 21:46

comments powered by Disqus