पेन किलर दवाओं से ब्लड प्रेशर का खतरा - Zee News हिंदी

पेन किलर दवाओं से ब्लड प्रेशर का खतरा

तेलअवीव:  दर्द निवारक यानी पेन किलर औषधियों के सेवन से व्यक्ति का रक्तचाप बढ़ सकता है। भले ही आपके चिकित्सक इसे नहीं मानें, लेकिन एक अध्ययन यही बताता है। तेल अवीव विश्वविद्यालय के सैकलर फैकल्टी ऑफ मेडीसीन में मेडीसीन के प्रोफेसर इहुद ग्रॉसमैन ने कहा, दवा की दुकानों पर मिलने वाली अधिकतर दवाइयों से रक्तचाप बढ़ने खतरा रहता है, जो हृदयाघात तथा अन्य समस्याओं का कारण बनता है।

 

ग्रॉसमैन ने एक विज्ञान पत्रिका 'अमेरिकन जर्नल ऑफ मेडीसीन' में कहा कि ऐसी दवाइयों में शामिल हैं गर्भनिरोधक गोलियां, डिप्रेशन समाप्त करने वाली और जलन मिटाने वाली गोलियां और बैक्टीरिया रोधी गोलियां।

 

विश्वविद्यालय के बयान के मुताबिक ऐसी अनेक दवाओं से रक्तचाप बढ़ने का एक अतिरिक्त प्रभाव होता है। चिकित्सक आमतौर पर इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं। और वे मरीजों को दवाओं के दुष्प्रभाव के बारे में नहीं बताते हैं।

 

ग्रॉसमैन ने कहा कि चूंकि दवा बिना चिकित्सक की पर्ची के खरीदे जा सकते हैं, इसलिए आम लोग इस गलतफहमी में रहते हैं कि ये दवाएं नुकसानरहित हैं। लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 00:41

comments powered by Disqus