प्रोटीन मोटापा घटाने में सहायक! - Zee News हिंदी

प्रोटीन मोटापा घटाने में सहायक!



लंदन : कैंब्रिज विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने एक ऐसे प्रोटीन की पहचान की है जो दिमाग और शरीर के उत्तकों में भूरे रंग की वसा की सक्रियता को नियंत्रित करता है।

 

इन वैज्ञानिकों का मानना है कि बीएमपी8बी नाम के ये प्रोटीन भूरे रंग की वसा को सक्रिय करती है जिससे वजन घटाने की चिकित्सा में मदद मिल सकती है।

 

चूहों पर पूरा किया गया अनुसंधान ‘सेल’ जर्नल में प्रकाशित हुआ है। विश्वविद्यालय से जारी बयान के अनुसार भूरे रंग की वसा थर्मोजेनेसिस प्रक्रिया के जरिए गर्मी पैदा करने के लिए वसा का इस्तेमाल करती है।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 09:34

comments powered by Disqus