बच्चों को तमाचा मारने से बढ़ता है कैंसर, दिल की बीमारी का खतरा

बच्चों को तमाचा मारने से बढ़ता है कैंसर, दिल की बीमारी का खतरा

बच्चों को तमाचा मारने से बढ़ता है कैंसर, दिल की बीमारी का खतरालंदन : अगर आप अपने बच्चे को तमाचा मारते हैं या उस पर चिल्लाते हैं तो उसे भविष्य में कैंसर, दिल की बीमारी या अस्थमा होने का खतरा बढ़ सकता है। एक नए अध्ययन में पाया गया है कि बच्चे को तमाचा मारने या उस पर चिल्लाने से उसका तनाव बढ़ता है।

टेलीग्राफ की खबर में कहा गया है कि तनाव बढ़ने पर जो जैविक परिवर्तन होते हैं उससे कैंसर, दिल की बीमारी, अस्थमा या स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या होने की आशंका होती है।

प्लाईमाउथ यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने सउदी अरब में 250 स्वस्थ्य वयस्कों से उनके बचपन के बारे में सवाल किए और उनके जवाबों की तुलना दिल की बीमारी वाले 150 वयस्कों से, कैंसर वाले 150 वयस्कों से और अस्थमा वाले 150 वयस्कों से की। इन लोगों से पूछा गया कि क्या उन्हें मारा गया, अगर मारा गया तो कितनी बार मारा गया और कितने बार उन पर चिल्लाया गया।

यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ साइकोलॉजी के प्रो माइकल हेलैंड ने अध्ययन दल का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा ‘जीवन के शुरूआती दौर में किसी भी तरह का तनाव या सदमा और र्दुव्य।वहार दूरगामी असर डालता है और बाद में गंभीर बीमारी हो सकती है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 13, 2012, 15:52

comments powered by Disqus