Last Updated: Sunday, August 5, 2012, 17:36

नई दिल्ली : सशस्त्र बलों में कार्यरत डॉक्टरों ने अपने एक अध्ययन में कहा है कि बच्चों की नियमित चिकित्सा जांच में रक्तचाप की जांच जरूर शामिल की जाये क्योंकि वयस्क होने पर यह ह्दय से जुड़े खतरों का एक बड़ा कारक बनता है।
मेडिकल जर्नल ऑफ आर्मड फोर्सेस ऑफ इंडिया में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक इस बात के पर्याप्त साक्ष्य हैं और ये बताते हैं कि बचपन में उच्च रक्तचाप से वयस्क अवस्था में उच्च रक्तचाप और ह्दय से जुड़ी बीमारियां हो जाती हैं।
उसने कहा कि इसी वजह से अमेरिकी ह्दय संघ सलाह देता है कि तीन साल की उम्र के सभी बच्चे और उनसे अधिक उम्र के लोगों का हर साल रक्तचाप नापा जाना चाहिये।
अध्ययन में कहा गया है कि वाषिर्क स्कूल स्वास्थ्य चिकित्सा जांच में रक्तचाप की जांच को निश्चित रूप से शामिल किया जाना चाहिये।
यह अध्ययन महाराष्ट्र के सरकारी और निजी माध्यमिक स्कूलों के 522 बच्चों पर किया गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 5, 2012, 17:36