बेहतर मां बनाता है ‘बेबी ब्रेन सिंड्रोम’ - Zee News हिंदी

बेहतर मां बनाता है ‘बेबी ब्रेन सिंड्रोम’

वाशिंगटन : गर्भवती महिलाओं के बारे में हमेशा यह कहा जाता है कि वह बातें याद नहीं रख पातीं और उन्हें जल्दी भूल जाती हैं। लेकिन अब एक शोध ने दावा किया है कि यह ‘बेबी ब्रेन सिंड्रोम’ है और यह महिलाओं को बेहतर मां बनने में मदद कर सकता है।
‘करेंट डाइरेक्शंस इन साइकोलॉजिकल साइंस’ जर्नल में प्रकाशित विश्लेषण के मुताबिक, गर्भावस्था के दौरान की कार की चाभियां भूल जाना, मोबाइल कहीं रख कर भूल जाना जैसी यही आदतें मां बनने के बाद महिलाओं को अपने बच्चे पर ज्यादा ध्यान लगाने में मदद करती हैं।

 

अमेरिका स्थित चैपमैन यूनिवर्सिटी की मनोविश्लेषक लौरा ग्लीन का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में ‘सेक्स हार्मोन’ का उच्च स्तर माताओं के इस व्यवहार का कारण होता है। उन्होंने कहा कि लेकिन मां बनने वाली महिलाओं के मस्तिष्क में होने वाले बदलाव अभी भी रहस्य बने हुए हैं।
लाइवसाइंस ने ग्लीन के हवाले से लिखा है कि माताओं में केन्द्रीय तंत्रिकातंत्र के विकास के लिए गर्भावस्था महत्वपूर्ण समय होता है। हम अभी तक इसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 30, 2011, 09:48

comments powered by Disqus