Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 16:20

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं के एक नए अध्ययन में बताया गया है कि आम तौर पर चेहरे की महीन रेखाओं और झुर्रियों को मिटाने में इस्तेमाल होने वाली दवा बोटोक्स से सिरोसिस के मरीजों के शरीर में होने वाले कंपन को कम किया जा सकता है। बोटोक्स का प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन सामग्रियों में झुर्रियों को मिटाने के लिए किया जाता है।
रॉयल मेलबर्न अस्पताल के एक अध्ययन के अनुसार, झुर्रियों को मिटाने के लिए इस्तेमाल होने वाली बोटोक्स की मात्रा से थोड़ी ज्यादा बोटोक्स लेने से मरीज के शरीर के ऊपरी हिस्से में होने वाले कंपन को कम किया जा सकता है। सिरोसिस के शिकार मरीजों को होने वाली मांसपेशियों की जकड़न को दूर करने में बोटोक्स सहायक होता है और अब मस्तिष्क आघात और सेरेब्रल पेरेलाइसिस के मरीजों के लिए भी यह दवा इलाज के रूप में उपलब्ध है।
न्यूरोलॉजिस्ट एनेक वान डेर वाल्ट व उनकी टीम ने 23 मरीजों पर बोटोक्स का अध्ययन करने पर पाया कि सभी मरीजों ने अपने शरीर में होने वाले कंपन में 40 प्रतिशत की कमी महसूस की और अधिकतर मरीजों की लिखने व चित्रकारी की योग्यता में 30 प्रतिशत तक सुधार हुआ। उनके अनुसार, सभी मरीजों ने अपने रोज के क्रियाकलापों में सुधार महसूस किया। यह एक छोटा अध्ययन है लेकिन इसके परिणाम बहुत ही महत्वपूर्ण आए हैं। अगले साल यह इलाज बड़ी संख्या में मरीजों पर आजमाया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 16:20