Last Updated: Wednesday, January 18, 2012, 08:33
वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने अब रक्त कैंसर के इलाज का तरीका ढूंढ निकाला है। ‘ल्यूकीमिया’ से प्रभवित कोशिकाओं से एक प्रोटीन की परत को हटाने पर इसका इलाज संभव है।
वाल्टर एंड एलिजा चिकित्सा संस्थान के शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने ल्यूकीमिया की कोशिकाओं को ढूंढ लिया है। दरअसल यह ‘ल्यूकीमिया’ ब्लड कैंसर का ही तीव्र रूप है जो बहुत ही प्रचलित है। इससे प्रभावित लोगों में से छह में से एक ही व्यक्ति की जान बच पाती है।
शोध में पाया गया है कि ‘मैक एल 1’ नाम के इस प्रोटीन को हटाने से ल्यूकीमिया से प्रभावित कोशिकाओं को बचाया जा सकता है। पहले वैज्ञानिक यह नहीं जान पाए थे कि इस प्रोटीन से कोशिकाओं के जीवन को खतरा भी पहुंच सकता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले समय में ऐसी और विधियों को इजाद किया जाएगा। इस
नई विधि में सामान्य और स्वस्थ कोशिकाओं को कोई खतरा नहीं पहुंचता है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 18, 2012, 14:03