Last Updated: Wednesday, December 28, 2011, 18:37

लंदन : भारी शॉपिंग बैग जैसी साधारण सी चीज आपके तनाव को बढ़ा सकती है। इस बात का खुलासा हाल ही में हुए एक शोध में हुआ। एक अध्ययन के दौरान प्रतिभागियों के एक समूह को एक विषय पर अपनी राय देने से पहले सामान से भरा शॉपिंग बैग पकड़ने को कहा गया। वहीं दूसरे समूह को खाली हाथ रखा गया।
विज्ञान पत्रिका 'कंज्यूमर रिसर्च' के अनुसार जिन लोगों के हाथों में शॉपिंग बैग थे, उन्होंने खाली हाथ वाले लोगों की तुलना में मुद्दों को ज्यादा गम्भीरता से लिया।
समाचार पत्र 'डेली मेल' के अनुसार चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के शोधकर्ता मेंग ज्यांग और ज्यूपिंग ली ने कहा कि परिणाम बताते हैं कि भौतिक वजन एक इंसान के मनोवैज्ञानिक वजन पर प्रभाव डालता है।
वहीं शोध के दौरान जब वजन उठाए लोगों को गुब्बारे और पंख जैसी हल्की चीजों के बारे में सोचने को कहा गया तो नकारात्मक मनोवैज्ञानिक प्रभाव समाप्त होता पाया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 00:07