मछली सेवन से स्मृतिलोप का खतरा कम - Zee News हिंदी

मछली सेवन से स्मृतिलोप का खतरा कम



लंदन : अगर रहना चाहते हैं स्मृतिलोप (डिमेंसिया) के जोखिम से दूर तो सेवन कीजिए मछली का। इसलिए कि यह मस्तिष्क में रक्त संचार को बढ़ाने में मददगार है।

 

नार्थम्ब्रिया यूनिसर्सिटी के वैज्ञानिकों के एक दल ने पाया कि मछली में पाया जाने वाला वसायुक्त एसिड ओमेगा-3 से बाद के जीवन में डेमेंसिया से बचा जा सकता है। डेली मेल के अनुसार वृद्ध लोगों के मस्तिष्क में रक्त संचार बढ़ाने तथा मानसिक थकान से बचने के लिए मछली काफी लाभदायक है।

 

अनुसंधानकर्ता अब 50 से 70 वर्ष के बीच की आयुवर्ग के लोगों में ओमेगा-3 के इस्तेमाल पर अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, October 27, 2011, 14:21

comments powered by Disqus