Last Updated: Friday, November 16, 2012, 08:36

वाशिंगट : एक नये अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि मधुमेह से अंधा होने के साथ साथ बहरा होने का भी खतरा बना रह सकता है। शोधकर्ताओं के अनुसार मधुमेह से पीढ़ित लोगों को बहरा हो जाने का खतरा ज्यादा होता है।
शोधकर्ताओं ने बताया कि 1995 से 2004 तक सुनने में कठिनाई महसूस करने वालों की संख्या दोगुनी हो गयी। सुनने में तकलीफ अवसाद और डिमनेशिया के रूप में भी सामने आयीं है।
पिछले कुछ समय में मधुमेह और बहरेपन के बीच संबंध को दिखाते कई शोध सामने आये हालांकि उनके निष्कर्ष अलग अलग निकले।
जापान के निगाता विश्वविद्यालय के चीका होरीकावा ने कहा कि मधुमेह के साथ बहरेपन का संबंध विवादास्पद है। पर माना जाता है कि रक्त में शर्करा की अधिक मात्रा कुछ तंत्रिकाओं पर असर डालती हैं जिससे सुनने की शक्ति में कमी आती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 08:36