मलेरिया से निपटने का वैज्ञानिकों ने ढूंढा नया तरीका

मलेरिया से निपटने का वैज्ञानिकों ने ढूंढा नया तरीका

मलेरिया से निपटने का वैज्ञानिकों ने ढूंढा नया तरीका मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के दो वैज्ञानिकों ने मलेरिया से निपटने के लिए नया तरीका ढूंढ निकालने का दावा किया है जिससे हर साल 10 लाख से ज्यादा मौतों को रोका जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया नेशनल यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं नटानी स्पिलमैन और कियारन किर्क ने मलेरिया फैलाने वाले परजीवी ‘प्लास्मोडियम’ का सालों तक अध्ययन किया।

उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने गौर किया कि परजीवी अपने शरीर से नमक निकालने के लिए महीन पंप का इस्तेमाल करता है। किर्क ने कहा, ‘लंबे समय से हम इस बात को जानने के लिए उत्सुक थे कि यह परजीवी अपने नमक की मात्रा को कैसे नियंत्रित करता है।’ उन्होंने कहा कि जो नतीजें हाथ लगे वह चौंकाने वाले थे।

स्पिलमैन ने बताया कि सिंगापुर और अमेरिका में भी वैज्ञानिक ऐसे ही अनुसंधान और जानलेवा बीमारियों से निपटने के लिए प्रभावी दवा के निर्माण में लगे थे। उन्होंने कहा कि हमनें दिखाया कि किस तरह दवा उन महीन नमक पंपों को बंद कर देता है जिनकी हमनें खोज की। किर्क ने कहा कि यूनिवर्सिटी के जीवविज्ञान प्रयोगशाला से हुए ताजातरीन खोज से इस व्यापक तौर पर जानलेवा बीमारी का आखिरकार इलाज निकल सकता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 12:34

comments powered by Disqus