मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकता है उच्च रक्तचाप

मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकता है उच्च रक्तचाप

वाशिंगटन : एक नए अध्ययन के मुताबिक अनियंत्रित उच्च रक्तचाप मध्यम आयु वर्ग के लोगों की भी मस्तिष्क संरचना और कार्य प्रणाली को नुकसान पहुंचा सकता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने अपने शोध में पाया कि अनियंत्रित उच्च रक्तचाप का मध्यम आयुवर्ग के लोगों के मस्तिष्क पर भी प्रभाव पडता है जबकि यह माना जाता है कि इस आयुवर्ग के लोगों में आमतौर पर उच्च रक्तचाप की समस्या नहीं होती है।

लेखक ने कहा,‘यह अध्ययन यह बताता है कि उच्च रक्तचाप के कारण वयस्क लोगों के दिमाग की संरचना को नुकसान पहुंचता है।’

उन्होंने कहा,‘इस जांच में पता चला है कि 40 की उम्र में अनिश्चित उच्च रक्चाप वाले लोगों के दिमाग की संरचना को नुकसान पहुंचता है। इससे दिमाग के ‘व्हाइट मैटर’ और ‘ग्रे मैटर’ को नुकसान पहुंच सकता है।’

शोधकर्ताओं के अनुसार व्यक्ति को अगर अपनी वृद्धावस्था में अपना मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखना है तो उसे उसी उम्र में रक्तचाप पर ध्यान देना होगा जिसमें अब तक इस बारे में सोचा तक नहीं जाता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 18:56

comments powered by Disqus