महिलाओं पर रोजाना सफर का असर - Zee News हिंदी

महिलाओं पर रोजाना सफर का असर

एजेंसी। एक नए शोध से पता चला है कि जो महिलाएं हर रोज किसी काम से लगातार यात्रा करतीं हैं वो ज्यादा तनावग्रस्त रहती हैं.

लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में शोधकर्ताओं ने पाया कि रोज रोज के सफर से महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है जबकि पुरुष इससे अप्रभावित रहते हैं. अध्ययन में यह साबित हुआ है कि चाहे महिलाऐं कम समय के लिये सफर करें फिर भी उन्हें ज्यादा तनाव महसूस होता है.

आप रोज अपने घर से दफ्तर के बीच सफर करने की वजह से तनाव में आ जाती हैं. जबकि आपके पुरूष मित्र को सफर करने से कोई तनाव महसूस नहीं होता. अब यह साबित भी हो गया, घबराइये नहीं क्योंकि अध्ययन में यह बात सामने आई है कि महिलाओं को सफर करने के बाद पुरुषों के मुकाबले ज्यादा तनाव महसूस होता है.
शोध टीम की प्रमुख प्रोफेसर जेनिफर रॉबटर्स ने डेली एक्सप्रेस से कहा कि वे महिलाऐं जो मां भी होती हैं, उनके लिये रोज रोज का सफर ज्यादा तनावपूर्ण होता है.

First Published: Wednesday, August 24, 2011, 18:37

comments powered by Disqus