मां के दूध में होते हैं 700 लाभदायक जीवाणु--700 bug species in breast milk!

मां के दूध में होते हैं 700 लाभदायक जीवाणु

मां के दूध में होते हैं 700 लाभदायक जीवाणु मेड्रिड: मां का दूध नवजात शिशु के लिए मुख्य पौष्टिक आहार माना जाता रहा है। लेकिन ताजा शोधों में वैज्ञानिकों ने डीएनए जांच के माध्यम से मां के दूध में 700 जीवाणु प्रजातियों के मौजूद होने की पुष्टि की है। स्पेन के इंस्टिट्यूट ऑफ एग्रोकेमेस्ट्री एंड फूड टेकनोलॉजी (आईटीए-सीएसआईसी) की शोधकर्ता मारिया कारमेन कोलाडो और हायर पब्लिक हेल्थ रिसर्च सेंटर (सीएसआईएसपी-जीवीए) की शोधकर्ता एलेक्स माइरा ने मां के दूध में संक्रमण फैलाने वाले जीावाणुओं की मौजूदगी का पता लगाया है।

आईएटीए व सीएसआईएसपी द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार, शोधकर्ताओं ने कहा है, "हम अभी तक यह निश्चित नहीं कर पाए हैं कि मां के दूध से जीवाणु बच्चे के मुंह में पहुंच सकते हैं या दुग्धपान के दौरान बच्चे के मुंह से जीवाणु मां के दूध में जा रहे हैं।" शोध में यह भी पता चला है कि गर्भावस्था के दौरान वजन में बढ़ोतरी दूध में जीवाणुओं के होने के खतरे को कम करती है। इसके अलावा सिजेरियन प्रकिया द्वारा बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं में दूध में संक्रमण का खतरा कम होता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 6, 2013, 14:47

comments powered by Disqus