मुंह की सफाई से न्यूमोनिया का बचाव - Zee News हिंदी

मुंह की सफाई से न्यूमोनिया का बचाव

लंदन : भारतीय मूल के वैज्ञानिक के नेतृत्व में हुए एक शोध में पाया गया है कि रोजाना अपने दांतों को ब्रश करने और मुंह को साफ रखने से न सिर्फ मसूड़ों की बीमारियां दूर भागती हैं बल्कि इससे न्यूमोनिया होने की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं।

 
अमेरिका स्थित ‘याले यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसीन’ के एक दल में किए गए एक शोध में पाया कि न्यूमोनिया के दौरान फेफड़े में होने वाली समस्याओं के साथ-साथ मुंह में जीवाणुओं की संख्या भी बढ़ जाती है।

 
डेली मेल की खबर के मुताबिक, यह प्रक्रिया दिखाती है कि मुंह में पाएं जाने वाले जीवाणुओं की न्यूमोनिया होने में भूमिका होती है। डॉक्टर जोशी का कहना है कि हमारे शोध के परिणाम के आधार पर मुंह में पाए जाने वाले जीवाणुओं को नियंत्रित करके न्यूमोनिया पर काफी हद तक रोक लगाया जा सकता है।

 
ऐसा माना जाता है कि ब्रिटेन में छह लाख 20 हजार लोग न्यूमोनिया के शिकार होते हैं और उनमें से पांच प्रतिशत की की जान चली जाती है। हालांकि ब्रिटिश डेंटल फाउंडेशन का कहना है कि अभी इस और और शोध किए जाने की आवश्यकता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 31, 2011, 11:38

comments powered by Disqus