Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 07:30
लंदन : क्या आप मधुमेह के खतरे को कम करना चाहते हैं तो दिन में चार कप कॉफी पिएं। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि रोज चार कप कॉफी पीना मधुमेह के खतरे का कम कर सकता है।
पहले के अध्ययनों से पता चला था कि कॉफी पीने से मुधमेह का खतरा कम होता है लेकिन इसके परिणामों को लेकर विरोधभास था कि क्या यह कैंसर जैसी दीर्घकालीक बीमारियों को बढ़ावा देता है।
अब यूरोप की एक टीम ने दावा किया है कि हर दिन सामान्य मात्रा में काफी पीने वाले लोगों में मधमेह (टाइप टू) का खतरा उन लोगों की तुलना में काफी कम हो सकता है जो कभी-कभी इसे पीते हैं या कभी नहीं पीते।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 13:00