Last Updated: Sunday, May 6, 2012, 11:34
लंदन : शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि प्लास्टिक, सौंदर्य प्रसाधन और खिलौनों में कुछ ऐसे रसायन होते हैं जो इनके संपर्क में आने वालों को डायबिटीज का शिकार बना सकते हैं। हालांकि स्वतंत्र विशेषज्ञों ने इस तथ्य की पुष्टि नहीं की है।
स्वीडन के उपसाला विश्वविद्यालय के एक दल का कहना है कि जिन लोगों के खून में पथलेट्स नाम का रसायन पाया जाता है उन्हें डायबिटीज होने का खतरा दोगुना बढ़ जाता है। यह रसायन प्लास्टिक को नरम करने के लिए और सौंदर्य प्रसाधनो में इस्तेमाल किया जाता है। अनुसंधानकर्ताओं ने 70 वर्ष की उम्र के 1000 से अधिक लोगों से एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है। इनमें से 114 डायबिटीज के शिकार हो गए।
अध्ययन का नेतृत्व करने वाली मोनिका लिंड का कहना है कि अभी इस संबंध में और अध्ययन करने की जरूरत है। हालांकि डॉ. लेन फ्रेम का कहना है कि यह अध्ययन का मुश्किल क्षेत्र है और वह भी तब जबकि इसमें कम लोगों को और 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को शामिल किया गया।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 6, 2012, 17:04